विस अध्यक्ष के फोटो का व्यावसायिक प्रयोग करने पर आपत्ति, जानिए क्या है मामला

punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 04:40 PM (IST)

चंडीगढ़( चन्द्र शेखर धरणी):  हरियाणा विधान सभा सचिवालय ने विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण की फोटो का व्यावसायिक विज्ञापनों में प्रयोग करने पर कड़ा संज्ञान लिया है। यह विज्ञापन उनकी सहमति के बिना प्रकाशित किया गया था। सचिवालय ने करनाल जिला उपायुक्त को पत्र लिख कर इस संबंध में त्वरित जांच तथा आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।

करनाल जिले के घरौंडा की एक प्रोपर्टी डीलिंग फर्म ने नववर्ष के मौके पर समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित किया जो कि व्यावसायिक उपयोग के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया था। इस विज्ञापन में विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण की फोटो को उनकी अनुमति के बिना इस्तेमाल किया गया है।

सचिवालय की ओर से करनाल जिला उपायुक्त को लिखे पत्र में कहा गया है कि विधान सभा अध्यक्ष संवैधानिक पद पर आसीन हैं। उनकी फोटो का इस तरह से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इस तरह के प्रकाशन आम जनता के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों को भी गुमराह और प्रभावित कर सकते हैं। 

पत्र में जिला उपायुक्त को कहा गया है कि इस अनुचित और अवांछित मामले की जांच करें और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करें। जिला प्रशासन से इस संबंध में कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static