बृजभूषण के दादरी आने से पहले माहौल गर्माया, राजपूत समाज ने विरोध करने वालों को दी धमकी

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 08:51 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह शरण के चरखी दादरी में 6 जुलाई के आगमन के विरोध में जहां फोगाट खाप उतरी है वहीं राजपूत सभा के पदाधिकारी ने कहा कि बृजभूषण कुछ असामाजिक तत्व विरोध कर रहे हैं। यदि वे गलती से भी विरोध के लिए कार्यक्रम में पहुंचे तो इलाज किया जाएगा। 

बता दे कि गांव बौंद कलां निवासी महिला पहलवान रचना परमार उर्फ भंभो ने हाल ही में वियतनाम में आयोजित अंडर-17 एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर 6 जुलाई को सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह शिरकत करेंगे। इसके अलावा भिवानी महेंद्रगढ़ सांसद धर्मबीर सिंह, दादरी विधायक सुनील सांगवान भी मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किए गए हैं। 

भाईचारा तोड़ने आ रहें बृजभूषण- सुरेश फोगाट

PunjabKesari

फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट के बीमार होने पर उनकी अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि के तौर पर कृष्ण फोगाट ने कहा कि फोगाट खाप बहन-बेटियों की इज्जत बचाने के लिए हमेशा आगे रही है। उन्होंने कहा बृजभूषण आपसी भाईचारे को तोड़ने के लिए दादरी आ रहे हैं ना की जोड़ने के लिए। उन्होंने कहा कि वे मांग करते हैं कि सांसद व विधायक भी कार्यक्रम में शिरकत ना करें। 

विरोध करने वालों का इलाज किया जाएगा- पवन सांजरवास

PunjabKesari

वहीं राजपूत महासभा के जिला मीडिया प्रभारी पवन सांजरवास ने कहा कि बृजभूषण का कोई विरोध नहीं है। कुछ असामाजिक तत्व संगठनों के नाम पर विरोध कर रहे हैं। जिस खिलाड़ी का सम्मान समारोह है वह भी किसान की बेटी है। बृजभूषण का पंवार 32 खाप में जोरदार स्वागत किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विरोध करने वाला गलती से भी यहां आ गया तो उसका इलाज किया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static