भाजपा में शामिल होने से पहले पार करना पड़ता 'खट्टर' टेस्ट

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2019 - 06:52 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): रोहतक में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने से पहले पार्टी नेताओं को सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा बनाया गया टेस्ट पार करना पड़ता है। वहीं उन्होंने बताया कि किसी नेता के गुण, आचार, विचार देखकर बीजेपी में शामिल किया जाता है। उन्होंने कहा कि ये वैसे ही है जिस तरह पुलिस की भर्तियों में फिजिकल होता है उसी तरह बाहर से आने वाले नेताओं का भी पार्टी में शामिल होने से पहले फिजिकल होता है।

कृष्ण पंवार का कहना था कि 1 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक एक रथ यात्रा 90 विधानसभा क्षेत्रों में घूमेगी जो लोगों से सुझाव लेगी और उसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री के पास भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि उस रथ यात्रा में सुझाव पेटी रखी जाएगी। वहीं बताया कि ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में 9 सदस्य कमेटी बनेगी जो शिक्षा, स्वास्थ्य,श्रमिक व पंचायती राज समेत 23 बिंदुओ पर विचार करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Related News

static