Haryana : हिसार में चोर को पकड़ने पहुंची बंगाल पुलिस, फिर जो हुआ पढ़कर रह जाएंगे दंग
punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 08:27 AM (IST)
हिसार (विनोद सैनी) : हिसार जिले में रविवार को चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पश्चिम बंगाल पुलिस से स्थानीय लोगों की हाथापाई हो गई। लोगों ने आरोपी को गिरफ्तार न करने का विरोध किया। करीब 15 से 20 मिनट तक उनकी छीना-झपटी चली। इसके बाद आरोपी मौका देखकर भाग गया। बंगाल पुलिस के इस ऑपरेशन में हिसार पुलिस भी उनके साथ थी। इस हाथापाई में बंगाल पुलिस के साथ हरियाणा पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। अब पुलिस फिर से आरोपी की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस का कहना है कि हिसार की महावीर कॉलोनी में रेड के लिए पश्चिम बंगाल से पुलिस यहां पहुंची थी। इसमें 5 पुलिसकर्मी शामिल थे। इस दल का नेतृत्व प. बंगाल पुलिस के सब इंस्पेक्टर किशोर कुमार दास कर रहे थे। उन्होंने स्थानीय एचटीएम थाने से संपर्क किया, जिसके बाद 12 क्वार्टर चौकी इंचार्ज एएसआई विनोद कुमार भी टीम के साथ आरोपी को पकड़ने पहुंचे। यह टीम दोपहर को कॉलोनी में पहुंची और मौके से आरोपी संदीप को दबोच लिया।
20 मिनट तक चली खींचतान
हालांकि जब टीम उसे लेकर चल दी उसने हल्ला मचा दिया। इसके बाद आरोपी के परिजन समेत मोहल्ले के लोग जमा हो गए। उन्होंने पुलिस का विरोध शुरू कर दिया। लोगों ने आरोपी को छुड़ाने के लिए पुलिस के साथ खींचतान की। पुलिस आरोपी को ले जाने पर अड़ी रही, लेकिन उसके परिजन उसे छुड़ाने की कोशिश करते रहे। यह खींचतान करीब 20 मिनट तक चलती रही। इसी बीच आरोपी मौके से भाग निकला। फिर वह पुलिस के हाथ नहीं आया। इस खींचतान और हाथापाई में 12 क्वार्टर चौकी इंचार्ज विनोद कुमार के हाथ पर हल्की चोट आई है। उनकी मरहम-पट्टी करवाई गई है। साथ ही बंगाल पुलिस स्थानीय थाने में मारपीट और सरकारी काम बाधा डालने की शिकायत दर्ज करवा रही है। पुलिस आरोपी की तलाश भी कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)