2 दुकानों में चल रहे सट्टेबाज़ी व जुए धंधे का भंडाफोड़, मौके से 15 लोगों को पकड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 24, 2021 - 10:53 AM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत सिटी थाना पुलिस ने देर रात रेलवे स्टेशन के पास दो दुकानों में चल रहे सट्टेबाजी और जुए के गौरखधंधे का भंडाफोड़ किया। इस दौरान पुलिस ने 15 सट्टेबाजों और जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लगभग 80 हज़ार रुपए हासिल किए।  
 
इस गोरखधंधे को चलाने वाला मुख्य सरगना पुलिस छापेमारी के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए  पुलिस प्रयास कर रही है। जानकारी देते हुए सिटी थाना प्रभारी सवित कुमार ने बताया कि हमें एक गुप्त सूचना मिली थी रेलवे लाइन के पास दो दुकानों में सट्टेबाजी और जुए का अवैध कारोबार हो रहा है। हमने यहां पर छापेमारी की तो दो दुकानों में चल रहे ताश के माध्यम से जुए का भंडाफोड़ किया है । एक दुकान से लगभग 72 हज़ार रुपए व दूसरी दुकान से 7 हज़ार रुपए व 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static