शेयर बाजार से जुड़ी धोखाधड़ी से रहें सावधान, थोडी से चूक से हो सकता है करोड़ों का नुकसान
punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 10:56 AM (IST)

डेस्क : शेयर बाजार में पैसा लगाकर संपत्ति में इजाफा करना एक शानदार तरीका है, लेकिन मौजदा हालात ऐसे हैं कि अक्सर लोग धोखाधड़ी और स्कैम में फंस जाते हैं। नकली ऐप के जरिए दिए गए फर्जी लिंक पर खुद को सलाहकार बताने वाले शातिर लोगों के कराड़ों रुपए डकार जाते हैं। लोग जल्दी अमीर बनने के चक्कर में फंस जाते हैं और जालसाज इसी का फायदा उठाते हैं। कई लोग खुद को एक्सपर्ट बताते हैं, स्क्रीनशॉट दिखाते हैं और कहते हैं 'सीक्रेट स्ट्रेटेजी' है, फिर आपसे पैसे मांगते हैं या आपका ट्रेडिंग अकाउंट मांगते हैं, अगर कोई शेयर मार्केट में गारंटीड रिटर्न का दावा कर रहा है तो समझ जाइए वह फर्जी है।
बता दें कि रोहित बजाज को मुंबई के एक प्रतिष्ठित अंजनायक साल्वेंट्स ग्रुप और उनके डायरेक्टरों ने ठगा। इस तरह के फ्रॉड शेयर मार्केट में आम हो गए हैं। अंजनायक साल्वेंट्स ग्रुप के मालिकों ने बजाज को मोटा मुनाफा दिलाने का लालब देकर उनसे एक डील साइन करवाई। डील के तहत बजाज को डेढ़ साल तक ट्रेडिंग करना था। लेकिन डील साइन करते ही अंजनायक ने बजाज को ठग लिया और उनकी सारी कमाई हड़प ली।
कैसे जाल में फंसते हैं लोग
- सोशल मीडिया पर आकर्षक पोस्टर, बैनर्स, रोल्स-वीडियो के जरिए निवेशकों को लुभाया जाता है। इसमें मोटा मुनाफा, लग्जरी लाइफ, विदेशी दूर जैसे ऑफर दिखाए जाते हैं।
- फर्जी डीप फेक वीडियो बनाकरः फर्जी वीडियो में बड़े-बड़े सेलिब्रिटी को दिखाकर निवेशकों को भरोसा दिलाया जाता है। इसमें डीप फेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है।
- फर्जी नाम, फर्जी कंपनी, फर्जी कागजात बनाकर निवेशकों को लुभाया जाता है। इसमें फर्जी वेबसाइट, फर्जी मोबाइल ऐप्स का भी इस्तेमाल होता है।
- फर्जी टिप्स ग्रुप बनाकर निवेशकों को पहले छोटे-मोटे मुनाफे का लालच दिया जाता है। फिर बड़े निवेश के लिए उकसाया जाता है।
- फर्जी लोग पहले वेरिफाइड हैंडल्स से संपर्क करते हैं। ये लोग अंग्रेजी, हिंदी में बात करते हैं और भरोसा जीतने की कोशिश करते हैं।
अगर कोई आपको शेयर मार्केट में निवेश करने का ऑफर देता है और मोटा मुनाफा देने का वादा करता है तो सावधान रहें
- कोई भी डील साइन करने से पहले उसकी अच्छी तरह जांच करें।
- अगर डील में किसी तरह की गड़बड़ी नजर आए तो तुरंत उससे बाहर निकलें।
- अपने पैसे को किसी अनजान व्यक्ति या कंपनी के हाथ में न दें।
- शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले उस कंपनी की पूरी जानकारी लें।
- अगर कोई आपको जल्दी पैसा कमाने का लालच दे रहा है तो उससे सावधान रहें।
- असल में शेयर मार्केट में रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होती।
- फर्जी लोग बड़े ब्रांड्स का नाम लेकर निवेशकों को लुभाते हैं। ऐसे में उनकी असलियत जांचें।
- कंपनी की साख को परखने के लिए उसकी वेबसाइट, रजिस्ट्रेशन नंबर, पिछले रिकॉर्ड आदि की जांच करें।
- सेबी (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) से रजिस्टर्ड कंपनी में ही निवेश करें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)