वाहन रखने वाले हो जाएं सावधान! गाड़ी में ये चीज ठीक से नहीं लगाई तो Vehicle होगा ब्लैकलिस्ट
punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 05:08 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : देशभर के वाहनों की विंडस्क्रीन पर सही ढंग से फास्टैग न लगाने पर इसे काली सूची में डाला जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने लूज फास्टैग (Fastag) की वजह से सुचारु टोल संचालन में आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए सख्ती के निर्देश दिए हैं। लूज फास्टैग (Fastag) का मतलब ऐसे फास्टैग से है, जो वाहन की विंडस्क्रीन पर सही तरीके से नहीं चिपकाया गया, बल्कि चालक के पास हाथ में है या किसी ऐसी जगह रखा गया है, जहां से आसानी से स्कैन नहीं किया जा सकता। NHAI ने कहा कि वार्षिक पास प्रणाली और मल्टी-लेन आसान टोल प्रणाली जैसी पहलों को देखते हुए फास्टैग प्रणाली की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए लूज फास्टैग (Fastag) की समस्या हल करना अहम है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)