Radhika Yadav Murder Case: ''इंस्टा पोस्ट'' या कुछ और... टेनिस खिलाड़ी की हत्या की क्या रही वजह? पढ़ें मौत से जुड़े ये फैक्ट
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 02:54 PM (IST)

Radhika Yadav Murder Case Update: हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर-56 में एक दर्दनाक वारदात सामने आई है, जहां नेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था और पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, राधिका यादव एक राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी थीं। उन्होंने अपने करियर में कई मेडल जीते थे, लेकिन कुछ महीने पहले कंधे में चोट लगने के कारण उन्होंने खेलना बंद कर दिया था। इसके बाद राधिका ने गांव वजीराबाद में बच्चों को ट्रेनिंग देने के लिए टेनिस अकादमी शुरू की थी। बताया जा रहा है कि उनके पिता दीपक यादव इस अकादमी के पक्ष में नहीं थे।
मामले से जुड़े 5 प्रमुख तथ्य
पिता ने मारी थी तीन गोलियां
राधिका की हत्या उनके ही घर पर की गई। बताया जा रहा है कि एक सोशल मीडिया वीडियो को लेकर हुए विवाद के बाद गुस्से में आए पिता ने किचन में खड़ी राधिका पर पीछे से 5 गोलियां चला दीं, जिसमें से 3 गोलियां राधिका को लगी।।
पिता ने अपराध कबूल किया
पुलिस ने आरोपी पिता दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया है। लाइसेंसी रिवॉल्वर को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पारिवारिक तनाव बना कारण
शुरुआती जांच में पता चला है कि राधिका के अकादमी खोलने और उसकी लोकप्रियता को लेकर पिता नाराज थे। गांव में लोग दीपक को बेटी की कमाई पर जीने वाला कहकर ताने मारते थे, जिससे वह मानसिक तनाव में थे। पिछले 15 दिनों से पिता-पुत्री के बीच विवाद चल रहा था।
अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत
गोली लगने के बाद राधिका के भाई और चाचा उन्हें गंभीर हालत में मेरिंगो एशिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान राधिका ने दम तोड़ दिया।
आईटीएफ रैंकिंग में थीं शामिल
राधिका यादव एक उभरती हुई भारतीय टेनिस खिलाड़ी थीं, जिनका जन्म 23 मार्च 2000 को हुआ था। उन्होंने इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) की डबल्स रैंकिंग में 113वां स्थान प्राप्त किया था और हरियाणा की महिला डबल्स श्रेणी में वह पांचवें स्थान पर रहीं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)