तीरंदाजी में सिरसा की भजन ने मारी बाजी...अंतिम 16 में पहुंची, मुक्केबाजी में क्वार्टर फाइनल की 'जंग' हारे अमित पंघाल
punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 07:42 PM (IST)
डेस्कः पेरिस ओलंपिक में लगातार भारतीय खिलाड़ी इतिहास रच रहे हैं। इसके साथ कुछ खिलाड़ी सधे हुए कदमों से मेडल की तरफ बढ़ रहें हैं। जिसमें हरियाणा के सिरसा की तीरंदाज भजन कौर हैं। भारतीय तीरंदाज भजन कौर ओलंपिक के महिला एकल वर्ग में मंगलवार को यहां पोलैंड की वियोलेटा मैसजोर पर 6-0 की शानदार जीत के साथ अंतिम 16 चरण में पहुंचने में सफल रही। भजन ने अंतिम 32 दौर में मैसजोर को हराने के साथ अंकित भकत की हार का बदला चुकता किया। अंतिम 16 राउंड में जीत के बाद अंतिम 8 का मुकाबला होगा। गौरतलब है कि अंतिम 8 क्वार्टर फाइनल कहते हैं।
इसके अलावा वहीं दूसरा मुकबला मुक्केबाज अंतिम पंघाल पुरुषों के 51 किलो भार वर्ग में अंतिम 16 के मैच में जाम्बिया के पैट्रिक चिन्येम्बा से भिड़ें। यह मुकाबला जीतते ही अमित क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाते, लेकिन निराशा हाथ लगी। अमित पंघाल का पेरिस ओलंपिक 2024 में सफर खत्म हो गया। अमित पंघाल जाम्बिया के पैट्रिक चिन्येम्बा से हार गए।
अमित पंघाल भारतीय सेना के जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) और एक शौकिया मुक्केबाज हैं। उन्होंने फ्लाईवेट डिवीजन में 2019 AIBA विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। पंघाल ने 2018 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। अमित पंघाल ने 51 किग्रा वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)