नारनौंद की अनाज मंडी में किसानों ने मनाया क्रांति दिवस, महापंचायत में पारित किए गए 3 प्रस्ताव
punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 04:58 PM (IST)

हिसार(विनोद सैनी): शहर में आज गांव बास की अनाज मंडी में भारतीय किसान मजदूरी यूनियन द्वारा क्रांति दिवस मनाया गया। जिसमें हरियाणा की विभिन्न खापों के प्रतिनिधियों व मुस्लिम समाज के शाही इमाम व प्रवक्ताओं ने भाग लिया। इस मौके पर भारतीय किसान मजदूर यूनियन की तरफ से 3 प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें प्रदेश व देश में भाईचारा स्थापित करने और किसानों की मांगों को लेकर मंथन किया गया।
किसान नेता सुरेश कोथ ने कहा कि आज की पंचायत में हमारा मुख्य एजेंडा किसानों को लेकर था, लेकिन प्रदेश के हालात को देखते हुए पंचायत में सभी धर्म व समाज के लोगों को बुलाकर प्रस्ताव पारित किए। जिनमें मुख्य रूप से पहला प्रस्ताव यह पारित किया गया कि अगर कोई भी धर्म के नाम पर दंगे की साजिश रचेगा, हम इसका विरोध करेंगे। साथ ही जो मेवात में घटना हुई, उसमें शांति बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और आने वाले समय में अगर कोई भी संगठन दंगा भड़काता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा। इसके साथ दूसरा प्रस्ताव रखा गया कि नूंह हिंसा जिन लोगों ने वीडियो वायरल करके दंगे भड़काया था। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि तीसरे प्रस्ताव को लेकर कहा कि पिछले दिनों प्रदेश में बाढ़ आई हुई थी। उसमें जिन किसानों की फसल खराब हुई है व गरीबों के मकान गिर गए या क्षतिग्रस्त हो गए। उनको भी तुरंत मुआवजा दिया जाए, उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 22 अगस्त को हम चंडीगढ़ का घेराव करने जा रहे हैं और नवंबर के अंदर हम एक बड़ा आंदोलन करेंगे। जो कि किसान आंदोलन से भी बड़ा आंदोलन होगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)