बिप्लब देव से मिले भव्य बिश्नोई, आदमपुर में जीत को लेकर कही यह बात

punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2022 - 05:56 PM (IST)

दिल्ली(कमल कंसल): आदमपुर से नवनिर्वाचित विधायक भव्य बिश्नोई ने दिल्ली में भाजपा प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव से मुलाकात की। इस दौरान कुलदीप बिश्नोई भी उनके साथ मौजूद रहे। इस मुलाकात के जरिए बिश्नोई पिता-पुत्र ने बीजेपी प्रभारी के साथ आदमपुर में भाजपा को मजबूत करने के लिए रणनीति बनाई गई।

 

PunjabKesari

 

दो लोगों की पार्टी बनकर रह गई कांग्रेस: बिप्लब देव

 

बिप्लब देव ने कहा कि आदमपुर में भव्य की जीत बीजेपी की कार्यशैली, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के काम और भजनलाल परिवार के लिए लोगों के मन में प्यार का नतीजा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की जीत का श्रेय आदमपुर की जनता को जाता है। इसी के साथ प्रदेश प्रभारी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस सिर्फ दो लोगों की पार्टी बनकर रह गई है। आने वाले समय में प्रदेश में कांग्रेस पूरी तरह खत्म हो जाएगी। वहीं आप उम्मीदवार सतेंद्र सिंह की जमानत जब्त होने को लेकर बिप्लब देव ने कहा कि आदमपुर के लोगों ने दिखा दिया कि फ्री की रेवड़ी बांटने वाले नेताओं को लोग मौका नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की दाल नहीं गलने वाली। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने आप को पूरी तरह से नकार दिया है।

 

PunjabKesari

 

अंत में जो जीता वही सिकंदर: भव्य बिश्नोई

 

भव्य बिश्नोई ने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि आदमपुर में विकास कार्यों की कमी न हो। उन्होंने कहा कि वे सबसे पहले शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के साथ ही 5 गांव को मालिकाना हक दिलाने के लिए काम करेंगे। भव्य ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में आदमपुर में विकास की गंगा बहाई जाएगी। इसी के साथ जीत का मार्जिन घटने के सवाल पर भव्य ने कहा कि अंत जो जीतता है, वही सिकंदर होता है। उन्होंने कहा कि 15 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीत होना आसान बात नहीं है। उपचुनाव में जीत का मार्जिन अकसर कम रही रहता है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static