संपत नेहरा व काला जठेड़ी गैंग के इनामी शार्प शूटर गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

punjabkesari.in Saturday, Feb 27, 2021 - 09:57 AM (IST)

भिवानी (अशोक): भिवानी सीआईए-वन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने संपत नेहरा व काला जठेड़ी गैंग के तीन शार्प शूटरों को ऑटोमेटिक हथियारों के बड़े जखीरे सहित गिरफ्तार किया है। ये शार्प शूटर बड़ी वारदात यानि भिवानी को दहलाने की फिराक में थे। इनके पास से 8 ऑटोमेटिक पिस्टल, एक दुनाली, 79 कारतूस, दो बुलेटप्रूफ़ जैकेट व दो वॉकी-टॉकी बरामद किए गए हैं। 

PunjabKesari, haryana

इस बारे भिवानी एसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि राजस्थान में 6 फरवरी को शार्प शूटर राजेश वासी ढाणी केहर (भिवानी), बंसी उर्फ बूडक वासी राजस्थान व अशोक वासी ईशरवाल (भिवानी) ने मिलकर गैंगवार में गैंगस्टर प्रदीप और बीच में आने वाले दो ग्रामीणों सहित चार लोगों को 70 राउंड फायर कर मौत के घाट उतार दिया था। शार्प शूटर राजेश पर राजस्थान पुलिस में 50 हजार रूपये व बंसी पर 5 हजार रूपये का इनाम है। उन्होंने बताया कि राजेश पर हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, लूट व चोरी जैसे 12 तथा ऐसे ही बंसी पर 19 संघीन मामले दर्ज हैं। 

PunjabKesari, haryana

एसपी अजीत सिंह ने बताया कि शार्प शूटर राजेश ढाणी केहरपुरा का भाई अनील 2015 में पुलिस एंकाउंटर में मारा गया था। इस मामले में प्रदीप जैतपुरा गवाह था। इसी के चलते राजेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर राजस्थान में प्रदीप जैतपुरा की हत्या की थी।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static