हरियाणा में 3 दिन नहीं चलेगी भिवानी-प्रयागराज ट्रेन, जानिए वजह
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 06:14 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_13_57_103770763train.jpg)
चंडीगढ़: हरियाणा की ओर से चलने वाली दो ट्रेनों के संचालन पर 3 से 7 दिनों तक रोक लगा दी है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) कैप्टन शशि किरण के अनुसार अपरिहार्य कारणों से भिवानी-प्रयागराज-भिवानी रेलसेवा 11 से 13 फरवरी तक आंशिक रूप से रद्द रहेगी। वहीं रेलवे के डबलिंग वर्क के कारण उदयपुर
सिटी- मंदसौर- उदयपुर सिटी रेलसेवा 17 फरवरी तक बंद रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाड़ी संख्या 14118, भिवानी-प्रयागराज रेलसेवा 11 फरवरी से 12 फरवरी को भिवानी से प्रस्थान करेगी, वह कानपुर सेट्रल तक संचालित होगी, यानी यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 14117, प्रयागराज-भिवानी 12 फरवरी व 13 फरवरी को प्रयागराज के स्थान पर कानपुर सेंट्रल से संचालित होगी। यानी यह ट्रेन प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम मंडल के रतलाम-नीमच रेलखंड के हर्कियाखाल-मल्हारगढ स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए 17 फरवरी को ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के लिए रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 59836, उदयपुर सिटी-मंदसौर रेलसेवा जो 17 फरवरी को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह नीमच तक संचालित होगी, यानी यह रेलसेवा नीमच- मंदसौर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।