भिवानी टीचर मनीषा डेथ मिस्ट्री: पिता बैठेंगे भूख हड़ताल पर, बोले- CBI जांच धीमी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 08:23 AM (IST)

भिवानी : जिले के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी 19 साल की युवती मनीषा की मौत के मामले में मनीषा के पिता संजय ने भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। परिवार का आरोप है कि सी.बी.आई. की जांच बहुत धीमी चल रही है और उन्हें जांच बारे कोई जानकारी नहीं दी जा रही। इसको लेकर मंगलवार को मनीषा के गांव ढाणी लक्ष्मण गांव में इस मामले को लेकर पंचायत हुई। इसमें आसपास के गांवों के लोग और मनीषा का परिवार शामिल हुआ। मनीषा के पिता संजय इस पंचायत में हाथ जोड़कर न्याय की मांग करते दिखे। वहीं पंचायत में मौजूद लोगों ने कहा कि अब इस मामले में गांव में धरना भी दिया जाएगा।

मनीषा की मौत मामले में गांव ढाणी लक्ष्मण में हुई पंचायत में चर्चा के बाद फैसला लिया कि 30 नवम्बर को गांव में धरना दिया जाएगा। पंचायत में फैसला लिया गया कि धरने में शामिल लोग भूख हड़ताल भी करेंगे। उसमें मनीषा का परिवार भी शामिल होगा। पंचायत में शामिल लोगों ने मांग करते हुए कहा कि सी.बी. आई. जांच में जो भी अपडेट चल रहा है उन्हें इसकी पूरी जानकारी दी जाए। पंचायत को लेकर मनीषा के पिता संजय ने बताया कि पंचायत जांच में तेजी लाने के लिए की गई थी। उसकी बेटी को न्याय दिलाया जाए। काफी समय हो गया लेकिन सी.बी.आई. भी अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई। पंचायत के माध्यम से जांच में तेजी लाने और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी गई है। पंचायत में शामिल हुए किसान नेता सुरेश कौथ ने कहा कि इस मामले की जांच तेज की जाए। हरियाणा सरकार को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

static