पेंशन की मांग कर रहे कर्मचारियों के समर्थन में उतरे भूपेंद्र हुड्डा, बोले- बीजेपी और जेजेपी उनका हक दें

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2023 - 06:21 PM (IST)

चंडीगढ़: पंचकूला में पुरानी पेंशन की मांग की रहे कर्मचारियों के समर्थन में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा उतरे। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की मांग को जायज बताते हुए बीजेपी और जेजेपी हन देने की चेतावनी दी।  

बता दें कि पुरानी पेंशन के की मांग कर रहे कर्मचारियों पर पहले पानी का बौछार किया गया। उसके बाद उन पर लाठीचार्ज किया गया है। इस बर्बरता का भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि कोई अपना हक मांगने जाता है तो उसके साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है। लाठी डंडों से सरकार नहीं चलती है। उन्होंने कहा कि एक कर्मचारी जीवन भर मेहनत करता है और बुढ़ापे में उसकी पेंशन काट ली जाती है। यह कहीं न कहीं दुखद है। बीजेपी और जेजेपी कर्मचारियों को उनके अधिकार देने के बदले उन लाठियां बरसाया जा रहा है। उनकी मांग पूरी तरह से जायज है। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा में पुरानी पेंशन स्कीम का मुद्दा उठाएंगी। साथ कांग्रेस पुरानी पेंशन योजना लागू करेगी। देश में कांग्रेस शासित राज्य इस योजना का लाभ ले रहे है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)         

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static