भूपेंद्र हुड्डा उचाना आकर बना रहे खून का रिश्ता, अपने शासनकाल में इस क्षेत्र को पछाड़ने का किया काम: डिप्टी सीएम
punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 09:25 PM (IST)

जींद(अमनदीप पिलानिया): डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भूपेंद्र हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि अब उचाना आके खून का रिश्ता बनाते है। ऐसे व्यक्ति को काम गिनाने की जरूरत नहीं है। जिसने 10 साल राज के समय उचाना को पछाड़ने का काम किया। उन्होंने इतने लंबे समय तक शासन करने के बाद इस क्षेत्र में विकास का काम नहीं किया।
बता दें कि पिछले 2 दिन से हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला उचाना हलके के दौरे पर हैं। वहीं गांव बधाना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दुष्यंत ने कहा कि गठबंधन को लेकर कहा कि कई लोगों के पेट में दर्द है। चौधरी बिरेंदर सिंह 95 कामों की लिस्ट लगाए। फिर भी मैं 195 कामों की लिस्ट लगाऊंगा। उचाना के काम गिनाते हुए उन्होंने कहा कि यहां बाईपास बनेगा। साथ ही फायर ट्रेनिंग नागपुर के बाद देश के दूसरे नंबर का सेंटर बनेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)