हिसार पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा आदमपुर को लेकर बोले- यह कांग्रेस का था और उनका ही रहेगा

punjabkesari.in Sunday, Aug 14, 2022 - 08:27 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : हरियाणा के पूर्व भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज हरियाणा के पूर्व मंत्री कवल सिंह के घर पर उनसे मिलने के लिए पहुंचे। इस दौरान हुड्डा ने आगे होने वाले आदमपुर उपचुनाव को लेकर कहा कि आदमपुर कांग्रेस का था और उनका ही रहेगा। 

हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जन हित मुद्दो को लेकर आमदपुर में उपचुनाव लड़ेगी। हुड्डा ने कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर कहा कि कांग्रेस में किसी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है। प्रदेश के काग्रेस सगंठन विस्तार पर हुडडा ने कहा कि जल्द ही आने वाले समय में विस्तार किया जाएगा। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज शहीद निशांत मलिक को श्रद्धांजलि देने हांसी पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि निशान मलिक जैसे वीरों की कुर्बानी के चलते ही आज हम स्वतंत्रता की 76वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। यह बात देशवासियों को कभी नहीं भूलनी चाहिए। पूरा देश सदा शहीद निशांत मलिक और उनके परिवार का ऋणी रहेगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static