शैफाली वर्मा के घर पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा, बोले- नौकरी व 2 करोड़ दे सरकार

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 08:18 AM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा बुधवार को रोहतक शैफाली वर्मा के घर पहुंच कर उनके परिवार को बधाई दी है। उन्होंने कहा शैफाली ने जो कर के दिखाया है वह देश व प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की है कि शैफाली वर्मा को दो से ढाई करोड़ रुपए कैश और फर्स्ट क्लास अफसर की नौकरी दी जानी चाहिए। उन्होंने पंजाब सरकार ने मैच जीतते ही एक करोड़ रुपए देने की घोषणा कर दी थी। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि जब टी20 विश्व कप की जीत उनकी सरकार के दौरान हुई थी तो हमने जोगेंद्र शर्मा को डीएसपी बनाया था। इसलिए हरियाणा सरकार भी तुरंत संबंध में फैसला ले, क्योंकि यह जीत शैफाली के नाम है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान जो स्टेडियम बने थे और हरियाणा सरकार की जो खेल नीति थी। इस खेल नीति पर मौजूदा सरकार को भी चलना चाहिए। जितने भी स्टेडियम बने हैं उनमें कोच व रख-रखाव की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए। क्योंकि खेल की वजह से ही युवा नशे से दूर रह सकता है और युवाओं से भी अपील है कि खेल की तरफ ध्यान दें और नशे की ओर न जाएं।

वहीं शैफाली के पिता संजीव वर्मा ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पहुंचने पर आभार जताते हुए कहा कि जो उन्होंने जो डिमांड की है वह हरियाणा सरकार को देखना है। जहां तक शैफाली के घर आने की बात है तो अभी तक ऐसा कोई शेड्यूल तय नहीं हुआ है कि शैफाली कब तक रोहतक पहुंचेगी। क्योंकि आज प्रधानमंत्री मोदी ने भी भारतीय टीम को डिनर पर बुला रखा है और यह उनके लिए बड़े गर्व की बात है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

static