बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर भूपेंद्र हुड्डा ने साधा निशाना, बोले- अलग होने का कर लिया समझौता

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2024 - 03:33 PM (IST)

रोहतक: हरियाणा के पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को अपने आवास पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर निशाना साधा। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 2019 में एक-दूसरे के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने वाली भाजपा और जजपा ने सत्ता के लिए समझौता कर लिया। दोनों अपने स्वार्थ में आपस में यार बन गए थे, लेकिन इनके बीच अब गठबंधन अलग करने का भी समझौता हो चुका है।

कांग्रेस अकेले लड़ने में भी सक्षम है- हुड्डा

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने आम आदमी पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव के लिए हुए सीट बंटवारे को लेकर कहा कि ये हाईकमान का फैसला है। हालांकि, कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने में भी सक्षम है। अब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया कि वे हरियाणा से सभी 10 लोकसभा सीट में जीत हासिल कर सांसदों को दिल्ली भेजेंगे। हरियाणा की जनता कांग्रेस के पक्ष में मन बना चुकी है।

किसानों के समर्थन में बोले हुड्डा

वहीं नेता प्रतिपक्ष ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि किसान MSP की मांग को लेकर बॉर्डरों पर बैठे हुए हैं। उन्होंने किसानों का समर्थन किया और कहा कि किसानों द्वारा MSP की मांग करना जायज है। उन्होंने किसानों के इस मुद्दे को कांग्रेस के अधिवेशन में भी रखा था। चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी एमएसपी गारंटी कानून को शामिल किया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static