उदयभान के बयान पर बचते नजर आए भूपेंद्र सिंह हुडा, कहा- क्या बयान दिया मुझे पता नहीं

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 06:32 PM (IST)

जींद (विजेंद्र बाबा) : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज जींद पहुंचे थे। यहां हुड्डा उदयभान के बयान पर मीडिया से बचते नजर आए। उन्होंने कहा कि मुझे पता नहीं पता की क्या बयान दिया। 

नूंह हिंसा मामले पर भूपेंद्र हुड्डा बोले कि सरकार विफल रही। मुख्यमंत्री ने कहा था कि नूंह हिंसा एक सोची समझी साजिश है। हमने हाई कोर्ट के जजों से जांच की मांग की थी, लेकिन सरकार जांच क्यों नहीं करवा रही। भूपेंद्र सिंह हुडा ने कहा कि इस सरकार से हर वर्ग दुखी है।

वहीं भूपेंद्र हुड्डा ने महिलाओं के आरक्षण देने के मामले में कहा कि हरियाणा में महिलाओं को आरक्षण के साथ सुरक्षा की भी जरूरत है। पानीपत में महिलाओं के साथ गैंगरेप होता है, अगर ऐसे महिलाओं का अपमान होता रहा तो बिल लाने का क्या फायदा होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static