मकान की छत गिरने से हुआ बड़ा हादसा, 15 साल की लड़की की मौत, दादी गंभीर घायल
punjabkesari.in Thursday, Sep 08, 2022 - 06:09 PM (IST)
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक जिले के गांव बैंसी में बुधवार रात को मकान की छत गिर गई। इस हादसे में 11वीं कक्षा की छात्रा रेनू की मौत हो गई, जबकि उसकी दादी गंभीर रूप से घायल हो गई जो जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
बताया जा रहा है कि रेनू पढ़ाई कर रही थी तथा साथ में रेनू की दादी भी सो रही है। तभी अचानक मकान की छत गिर गई। छत गिरने से रेनू मलबे के नीचे दब गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।
रेनू के परिजनों का कहना है कि रेनू बेहद होनहार छात्रा थी जिसे 15 अगस्त पर पढ़ाई में अव्वल रहने के चलते सम्मानित भी किया गया था। रेनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई में भेज दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बैंसी गांव में मकान गिरने की यह तीसरी घटना है जिसमें काफी लोग घायल हो चुके हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)