शर्मनाक!  दादा ने पोती सहित चार बच्चों का किया यौन उत्पीड़न, मां छोड़कर जा चुकी...दादा-दादी के साथ रहती थी मासूम

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 10:38 AM (IST)

रोहतक: सदर थाना इलाके के एक गांव में दादा (55) ने अपनी पोती (8) समेत चार बच्चों का यौन उत्पीड़न किया है। पीड़ितों में तीन बच्चियां व एक बच्चा शामिल हैं जिनकी उम्र महज पांच से आठ साल है। गांव के सरकारी स्कूल में पॉक्सो एक्ट के तहत हुए जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों ने आपबीती बताई तो यह खुलासा हुआ। इसके बाद चाइल्ड वेलफेयर कमेटी यानी सीडब्ल्यूसी ने सभी बच्चाें को संरक्षण में ले लिया है। इनकी काउंसिलिंग व एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई जारी है।

बच्ची ने समिति की महिला सदस्य व काउंसलर को बताया कि दादा ने खेत में चाकू दिखाकर उसका यौन उत्पीड़न किया। उसके साथ खेलने वाले तीन अन्य बच्चों का भी यौन उत्पीड़न हुआ है। इनमें से एक लड़का व दो लड़कियां हैं। इनकी मां की मौत हो चुकी है। पिता मजदूरी पर चले जाते हैं।


वहीं, दादा के उत्पीड़न का शिकार हुई बच्ची की मां उसे छोड़कर चली गई। उसका पिता हत्या के मामले में जेल में बंद है। घर पर बच्ची दादा-दादी के साथ ही रहती थी। बच्ची ने कहा कि इस बारे में दादी को बताने का प्रयास किया तो डांट पड़ी व साथ ही किसी से इस बारे में कुछ भी नहीं कहने की बात कही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static