नूंह में भीषण सड़क हादसा: 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत, 2 गंभीर, कार को घसीटता ले गया ट्रक
punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 08:02 PM (IST)
नूंह : नूंह जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह भीषण दुर्घटना बिछोर थाना क्षेत्र के होडल-नगीना रोड पर नीमका गांव के पास हुई। तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रक कार को करीब 20 से 30 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बोनट, सीटें और दरवाजे बुरी तरह पिचक गए। एयरबैग और सीट बेल्ट यात्रियों के शरीर से चिपक गए थे, जिससे उन्हें बाहर निकालना बेहद मुश्किल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने कटर की मदद से कार के दरवाजे और खिड़कियां काटकर घायलों को बाहर निकाला।
2 की मौके पर मौत
हादसे में साहून (18) और शाहरुख (17) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक आदिल ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। घायलों में कार चालक आमिर और साहून का जीजा आशिक शामिल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

होटल से खाना खाकर लौट रहे थे
जानकारी के मुताबिक नीमका गांव के पांच युवक मंगलवार को कार में सवार होकर पास के एक होटल में खाना खाने गए थे। लौटते समय गांव से करीब एक किलोमीटर पहले तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
गांव का माहौल गमगीन
मृतकों में साहून बीए का छात्र था, शाहरुख 12वीं कक्षा में पढ़ता था, जबकि आदिल पेशे से ट्रक चालक था। हादसे की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। गांव वाले पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)