बड़ा हादसा: अज्ञात वाहन में जा घुसी Honda City Car, मौके पर चालक की मौत

punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2023 - 04:43 PM (IST)

नारनौल : नारनौल में नेशनल हाईवे नंबर-148 बीं पर गांव मंढाना के पास होंडा सिटी कार ने अज्ञात वाहन में टक्कर मार दी। इसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद दूसरा वाहन चालक भाग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।


सिरसा का रहने वाला हैं मृतक

मृतक की पहचान सिरसा के पाना शेखपरना गांव निवासी निशान सिंह के रूप में हुई है। निशान सिंह अपनी होंडा सिटी गाड़ी में सवार होकर जयपुर से सिरसा की तरफ जा रहा था। इस दौरान नेशनल हाईवे नंबर-148 बी पर गांव मंढाना के पास उसकी कार की टक्कर आगे चल रहे अज्ञात वाहन से हो गई। हादसे में कार के एयर बैग खुल गए और कार बुरी क्षतिग्रस्त हो गई। अंदर ही फंसने की वजह से निशान की मौत हो गई। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static