करनाल में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस ने बाइक सवार युवकों को कुचला, मौके पर मौत

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 08:45 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में यमुनानगर-सहारनपुर नेशनल हाईवे-344 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हिसार डिपो की रोडवेज बस ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हादसा शाम 4 बजे के करीब हुआ

जानकारी के अनुसार, यह हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर पिपली से अपने गांव बीड़-मथाना लौट रहे थे। जैसे ही वे सिरसमा रोड के पास पहुंचे, वहां तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों युवक सड़क पर गिर गए और बस के टायर उनके ऊपर से गुजर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान 19 वर्षीय निखिल पुत्र संजय निवासी बीड़-मथाना और 18 वर्षीय निखिल पुत्र राकेश निवासी हरीगढ़ भौरख, पिहोवा के रूप में हुई है। दोनों युवक आपस में ममेरे-फुफेरे भाई थे और अपने-अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस कर रही जांच

सूचना मिलने पर थाना सदर थानेसर की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है। एसएचओ बलजीत सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static