ड्यूटी पर जा रहे पुलिसकर्मियों के साथ बड़ा हादसा, चलती गाड़ी में लगी भयंकर आग(VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Sep 16, 2022 - 04:58 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल): ड्यूटी पर जा रहे दो पुलिसकर्मियों की गाड़ी में अचानक आग लग गई। नेशनल हाईवे पर बल्लभगढ़ में चलती कार में आग लगने के बाद पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। मौका देखकर दोनों ने गाड़ी से उतर कर अपनी जान बचाई।

 

PunjabKesari

 

जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी फरीदाबाद के आदर्श नगर पुलिस थाने से सेक्टर 31 पुलिस लाइन जा रहे थे। इस दौरान कार के बोनट में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और पुलिसकर्मियों ने तुरंत गाड़ी से उतरकर अपनी जान बचाई। आगजनी की घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी। गनीमत रही कि दोनों पुलिसकर्मी सकुशल बच गए वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

Recommended News

static