मनरेगा घोटाला में बड़ी कार्रवाई, ABPO को किया बर्खास्त, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 07:53 PM (IST)

सिरसा : डबवाली क्षेत्र के चर्चित लखुआना और रामपुरा किनोइया गांवों में सामने आए मनरेगा घोटाले में बड़ी कार्रवाई की गई है। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (DRDA) सिरसा के सीईओ ने दोषी पाए गए ABPO (सहायक खंड कार्यक्रम अधिकारी) नीरु रानी को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई उपायुक्त की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई।

उपायुक्त (DC) ने 2 मई को अपनी रिपोर्ट ग्रामीण विकास विभाग, चंडीगढ़ को भेजी थी, जिसमें स्पष्ट किया गया था कि कई कर्मचारियों की फर्जी हाजिरी लगाई गई। यहां तक कि 160 किलोमीटर दूर रहने वाले लोगों के जॉब कार्ड बनाकर बिना काम करवाए भुगतान किया गया। विभाग ने 13 अगस्त को रिपोर्ट सीईओ को भेजी और कार्रवाई के निर्देश दिए। बर्खास्तगी के बाद विभाग ने मामले की आगे की निगरानी भी शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static