हरियाणा में 3 लाख तक की आय वाले परिवारों के लिए बड़ा ऐलान, सरकार ने जारी किए आदेश
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 02:47 PM (IST)
चंडीगढ़: हरियाणा में सरकार द्वारा हर तबके के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है। अब सरकार ने गरीब और कम आय वाले लोगों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। हरियाणा सरकार ने प्रदेश के कम आय वाले परिवारों के लिए बड़ा कदम उठाते हुए आयुष्मान भारत योजना का विस्तार किया है। इसके तहत प्रदेश के लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।
इस योजना का लाभ 3 लाख तक की वार्षिक आय वाले परिवार उठा सकते हैं। इसके लिए उन्हें 1500 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके बाद परिवार को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा, जो सरकारी और पंजीकृत निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगा। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 1500 तरह की बीमारियों के इलाज की सुविधा दी जाएगी। यह योजना हरियाणा राज्य के स्थायी निवासियों के लिए है।