हरियाणा CMO में बड़ा बदलाव, अधिकारियों के बीच नए सिरे से हुआ विभागों का बंटवारा
punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2023 - 11:04 PM (IST)

चंडीगढ़(चंडीगढ़) : विभागों के विलय होने के बाद कई मंत्रियों के कामकाज में बदलाव हुआ है। इसके बाद अब मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में भी नए सिरे से अधिकारियों को विभागों का बंटवारा किया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी अब विधानसभा से संबंधित सभी कार्य, मंत्रिमंडल के सामने भेजे जाने वाले विधायी प्रस्ताव, अध्यादेशों को जारी करना, संसदीय कार्य मामले, कानून एवं विधायी, आर्किटेक्चर, प्रशासनिक न्याय, सिटीजन रिसोर्स इनफार्मेशन, आबकारी एवं कराधान, विदेशी सहयोग, सामान्य प्रशासन, कार्मिक प्रशासनिक, सुधार एवं प्रशिक्षण, आतिथ्य सत्कार एवं विजिलेंस, गृह, सीआईडी, इंडस्ट्रीज एवं कॉमर्स, जेल, जनस्वास्थ्य विभाग, नगर एवं योजना तथा अर्बन एस्टेट्स का कामकाज देखेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय के ओवरआल इंचार्ज भी होंगे, वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय की स्थापना और वह अन्य विषय, जो किसी दूसरे अफसर को आलट नहीं किए गए हैं, उन सबका जिम्मा भी संभालेंगे।
प्रधान सचिव वी.उमाशंकर के पास सिविल एंटरप्रेन्योरशिप, एविएशन, सहकारिता, विकास एवं पंचायत, पर्यावरण, वन एवं वन्य प्राणी, वित्त, इंस्टीट्यूशनल फाइनेंस एंड क्रेडिट कंट्रोल, सूचना, जन संपर्क, भाषा एवं संस्कृति, खनन एवं भूगर्भ, प्लानिंग, राजस्व एवं आपदा और मॉनिटरिंग, सामाजिक अधिकारिता, एससी एंड बीसी वेलफेयर एवं अंत्योदय (सेवा), परिवहन, शहरी निकाय, यूथ एंपावरमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप का काम देखेंगे।
मुख्यमंत्री के सलाहकार देवेंद्र सिंह सिंचाई एवं जल संसाधन, सीएम घोषणाओं को लागू करने से संबंधित कार्य, विभिन्न विभागों की सीएम विंडो शिकायतों पर निगरानी का काम काज देखेंगे। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ.अमित कुमार अग्रवाल अभिलेखागार, आयुष, ऊर्जा, परिवहन, शहरी स्थानीय निकाय, स्वास्थ्य, हेरिटेज एंड टूरिज्म, सशक्तिकरण एवं उच्चतर शिक्षा, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड, मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च तथा स्कूल शिक्षा का जिम्मा सौंपा गया है।
उपप्रधान सचिव केएम पांडुरंग को कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन एवं डेयरी, चुनाव, मछली पालन, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले. सभी के लिए आवास, श्रम, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी, सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण, खेल, महिला एवं बाल विकास विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। ओएसडी भूपेश्वर दयाल को शिकायत निवारण और सीएम विंडो का प्रभार सौंपा गया है। सीएम के ओएसडी सुधांशु गौतम को पंचकूला के टाइप-5 मकान छोडक़र सरकारी आवास आवंटन, मुख्यमंत्री की घोषणाएं, सीएम रिलीफ फंड, एचआरडीएफ और अन्य मंजूरी एचआरएमएस एंड ऑनलाइन ट्रांसफर पालिसी, वक्फ विभाग दिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)