हरियाणा में इस पौधे की रोपाई पर लगी रोक, वन विभाग ने दिए निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 03:36 PM (IST)

चंडीगढ़ : प्रदेश में सफेदा पौधारोपण (Eucalyptus) पर वन विभाग ने रोक लगा दी है। इसके लिए वन सरंक्षक मुख्य प्रधान की ओर से सभी जिले के वन अधिकारियों को सूचना भेज दी गई है। दरअसल, सफेदा लगाने से पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है। सफेदा तेजी से मिट्टी के पोषक तत्वों को सोख लेता है, जिसकी वजह से मिट्टी की संरचना सूखी और बंजर होने लगती है। वहीं अगर इसकी रोपाई की जाए तो रोजाना करीब 12 लीटर जल की आवश्यकता होती है।

अगर इसे पानी ना मिले तो भी इस पेड़ की जड़े जमीन से पानी सोखना शुरु कर देती हैं। हरियाणा में लगातार भूजल नीचे जा रहा है। प्रदेश के 143 ब्लॉक में से 88 ब्लॉक डार्क जोन में आ गए हैं, जिससे पानी की किल्लत बढ़ गई है। वन मंत्री राव नरबीर ने पिछले दिनों वन विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए थे कि नुकसान को देखते हुए राज्य में अब से सफेदा का पौधरोपण नहीं होगा। इसलिए वन विभाग ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।

सफेद तने वाले इस पेड़ के हैं कई फायदे, सर्दी-जुकाम में भी मिलता है आराम 6  impressive benefits of eucalyptus leaves and oil know how to use them,  हेल्थ टिप्स - Hindustan

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static