Haryana में पेड़ कटाई की NOC की प्रक्रिया को लेकर बड़ा फैसला, अब नहीं हो होगी कोई परेशानी
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 03:38 PM (IST)

चंडीगढ़: राज्य में सार्वजनिक या निजी कार्यों पर पेड़ काटने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्रक्रिया को सरल किया जाएगा। वन मंत्री राव नरबीर ने टेंडर प्रक्रिया को भी सरल और पारदर्शी बनाने के निर्देश देते हुए आवेदन में आने वाली आपत्तियों को एक ही बार में दर्ज करने के निर्देश दिए।
वन मंत्री मंगलवार को हरियाणा निवास में वन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मंत्री ने पौधरोपण के लिए तय गड्ढा खुदाई की 24 रुपये प्रति गड्ढा दर को अधिक बताकर दाम कम करने को कहा। विभाग में किसी भी प्रकार की खरीद से पहले मंत्री स्तर से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। साथ ही राज्य में टेंडर प्रक्रिया में जवाबदेही तय होगी।
टेंडर प्रक्रिया को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए दिल्ली व अन्य राज्यों की टेंडर प्रणाली का अध्ययन करेंगे। बैठक में विभाग के एसीएस आनंद मोहन शरण, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड के डीएफओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अधिकारियों को राज्य गठन से अब तक लगाए गए पौधों का विस्तृत ब्योरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।