Good news! हरियाणा में CET परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, मिलेगी फ्री बस सेवा
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 07:38 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा में 26 व 27 जुलाई को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) होना है। सीईटी के सफल आयोजन के लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। हरियाणा सरकार ने CET एग्जाम के लिए जिला स्तरीय बस अड्डे से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने एवं वापसी की व्यवस्था करने के लिए महाप्रबंधक को निर्देश दिए हैं। हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक ले जाने और वापसी के लिए निशुल्क परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। वहीं महिला अभ्यर्थियों के साथ एक पारिवारिक सदस्य को भी सहायक के रूप में फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
नोटिस में पढ़ें पूरी डिटेल
बता दें कि CET परीक्षा 26 और 27 जुलाई को चार शिफ्टों में संपन्न होगी। राज्य के विभिन्न जिलों में कई परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और राज्य सरकार परीक्षा को नकल मुक्त और पारदर्शी तरीके से आयोजित करने के लिए हर संभव तैयारी कर रहे हैं।
जानें एग्जाम सेंटर में कौन-सी चीजें ले जाने पर रोक
- मोबाइल
- कैलकुलेटर
- स्मार्ट वॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
- किताबें, नोट्स, पर्चियां (कोई भी पाठ्य सामग्री)
- धूप का चश्मा
- बेल्ट, हैंडबैग
- हेयर पिन, ताबीज
- टोपी, टोपा, स्कार्फ
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)