Haryana CET की आंसर-की को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, चेयरमैन हिम्मत सिंह ने दी जानकारी
punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 09:17 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा में पिछले महीने 26 व 27 तारीख को ग्रुप-सी का सीईटी का पेपर हुआ था जिसको लेकर बड़ी खबर आ रही है। अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने स्पष्ट किया है कि हाल ही में ग्रुप सी भर्ती के लिए आयोजित सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) की आंसर-की संशोधित नहीं की जाएगी। आयोग आंसर-की पहले ही जारी कर चुका है और इसमें बदलाव की कोई संभावना नहीं है।
सीईटी 2025 के REVISED ANSWER KEY को लेकर चलाई जा रही खबरें गलत हैं, आयोग द्वारा अभी कोई REVISED ANSWER KEY जारी नहीं की गई है। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि ऐसे खबरों से भ्रमित न हो और किसी भी जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट को चेक करते रहें।
— Himmat Singh (@advhimmatsingh) August 15, 2025
वेबसाइट लिंक:https://t.co/oxTQnhEE3X pic.twitter.com/SlOGwKxBsP
हरियाणा में कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि आंसर-की फिर से जारी की जाएगा। ऐसे में आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया पर वायरल नोटिस को फर्जी बताया है और इस पर लाल रंग का क्रास लगाया है। उन्होंने यह भी लिखा है कि आयोग की ओर से कोई रिवाइज्ड आंसर-की जारी नहीं की गई है। वहीं उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे भ्रमित न हो और अफवाहों पर ध्यान न देकर HSSC की आफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)