हरियाणा के किसानों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सरकार इस दिन से खरीदेगी सरसों

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 12:20 PM (IST)

चंडीगढ़ : मुख्य सचिव डा. विवेक जोशी ने आज रबी विपणन सीजन 2025-26 के लिए तिलहन और दल्हन की खरीद को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की। प्रदेश में मसूर की खरीद 20 मार्च से, सरसों की खरीद 28 मार्च से, चने की खरीद 1 अप्रैल से समर मूंग की खरीद 15 मई से और सूरजमुखी की खरीद 1 जून से शुरू होगी। जोशी ने अधिकारियों को खरीद पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने, खरीद केंद्रों को चिन्हित करने, भंडारण और बारदाने की समुचित व्यवस्था करने तथा समय पर खरीद शुरू करने के निर्देश दिए। 

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025-26 के लिए सरसों का अधिकतम समर्थन मूल्य 5950 रुपए, चने का 5650 रुपए, सूरजमुखी का 7280 रुपए, समर मूंग का 8682 रुपए और मसूर का एम.एस.पी. 6700 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। बैठक में मुख्य सचिव को अवगत करवाया गया कि राज्य में वर्ष 2024-25 दौरान सरसों की खेती लगभग 21.08 लाख एकड़ भूमि में की गई जबकि चना, सूरजमुखी और मसूर की खेती क्रमशः 0.61 लाख एकड़, 0.63 लाख एकड़ तथा 98 एकड़ भूमि में की गई है। इस वर्ष 740 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से सरसों की 15.59 लाख मीट्रिक टन उत्पादन की संभावना है।

इसी प्रकार 494 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से चने की 0.30 लाख मीट्रिक टन तथा 800 किलोग्राम प्रति एकड़ के अनुसार सूरजमुखी का 0.50 लाख मीट्रिक टन उत्पादन होने की संभावना है। इसी तरह 700 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से मूंग का 68 मीट्रिक टन उत्पादन होने की संभावना है। समर मूंग की खेती औसतन 1 लाख एकड़ भूमि पर की गई है और 480 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से इस वर्ष समर मूंग का 0.48 लाख मीट्रिक टन उत्पादन होने की संभावना है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static