CET 2025: नॉर्मलाइजेशन को लेकर HSSC चेयरमैन ने अभ्यर्थियों से मांगे सुझाव, इस लिंक पर क्लिक कर भेजें अपनी राय
punjabkesari.in Saturday, Aug 09, 2025 - 09:58 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा में कुछ दिन पहले ही ग्रुप-सी भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट हुआ था। जिसमें 13 लाख से ज्यादा युवाओं ने पेपर दिया था। पेपर के बाद आंसर की भी जारी कर दी गई। अब बस युवा परिणाम आने का इतंजार कर रहे हैं। सीईटी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का फॉर्मूला लागू होगा। इस फॉर्मूले से हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) की ओर से चारों शिफ्ट में हुए पेपर की कठिनाई के हिसाब से नंबरों को बराबर किया जाएगा।
नॉर्मलाइजेशन को लेकर यदि आप सभी के पास कोई अच्छा सुझाव है जो कि कानूनी तौर पर मान्य हो, तो उसे हमें भेज सकते हैं। आयोग उसपर विचार करेगा। हम आप सभी को आश्वस्त करते हैं कि नॉर्मलाइजेशन के बाद किसी को भी कोई शिकायत नहीं होगी।
— Himmat Singh (@advhimmatsingh) August 8, 2025
फॉर्म लिंक https://t.co/jcaiTuL5qz pic.twitter.com/MNjANnwVap
बता दें हरियाणा कर्चारी चयन आयोग के चेयरमैन डॉ. हिम्मत सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा कि कई दिनों से सोशल मीडिया पर नॉर्मलाइजेशन को लेकर बहुत से लोग तरह-तरह की बातें कर रहे है। अगर आप सभी के पास कोई अच्छा सुझाव है जो कि कानूनी तौर पर मान्य हो, तो उसे नीचे दिए लिंक के माध्यम से हमें भेज सकते हैं। आयोग उस पर विचार करेगा। उन्होंने आगे लिखा कि अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि धैर्य बनाए रखें, आयोग आप सभी के साथ हैं। हम आप सभी को आश्वस्त करते हैं कि नॉर्मलाइजेशन के बाद किसी को भी कोई शिकायत नहीं होगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)