आजादी के जश्न में सोनीपत जिला प्रशासन की बड़ी चूक, ध्वजारोहण के समय नहीं खुला तिरंगा
punjabkesari.in Monday, Aug 15, 2022 - 11:35 AM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : देश आज 76वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मना रहा है, जिसको लेकर हर जिला प्रशासन कई दिन पहले जोरों शोरों से तैयारियों में जुट गया था, लेकिन सोनीपत जिला प्रशासन के आला अधिकारियों व इस स्वतंत्रता दिवस के भव्य कार्यक्रम की कमान संभाल रहे कर्मचारियों की बड़ी चूक सामने आई है।
बताया जा रहा है कि जब जींद से विधायक कृष्ण लाल मिढ़ा ध्वजारोहण कर रहे थे तब तिरंगा नहीं खुला और साथ के साथ राष्ट्रगान शुरू हो गया। उसके बाद नेशनल फ्लेग को नीचे उतारा गया और फिर कड़ी मशक्कत के बाद इसको दोबारा से फहराया गया। वहीं दूसरी तरफ जब कृष्ण लाल मिढ़ा परेड का निरीक्षण कर रहे थे वहां पर मौजूद मजदूर ग्राउंड में मिट्टी डालने का काम कर रहे थे। वहीं इस चूक के बाद जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर बड़े सवालिया निशान उठ रहे है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)