हरियाणा: ग्राम सचिव की परीक्षा में बड़ी लापरवाही, बस अड्डे से वापस बुलाई गई युवती

punjabkesari.in Saturday, Jan 09, 2021 - 06:30 PM (IST)

जींद (अनिल कुमार): जींद में ग्राम सचिव परीक्षा में एसडी स्कूल पुराने भवन में चल रही ग्राम सचिव की परीक्षा में एक उत्तरपुस्तिका गायब हो गई। जिसकी वजह से प्रशासन में हड़कंप मच गया। परीक्षा अधिकारियों ने तुरंत गेट बंद कर ताला लगा दिया। किसी भी परीक्षार्थी को बाहर नहीं निकले दिया। जांच में पता चला कि जुलाना की एक महिला अभ्यर्थी उत्तर पुस्तिका ले गई है। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और बस स्टैंड पर पहुंच कर युवती से उत्तर पुस्तिका बरामद कर ली।

कर्मचारी चयन आयोग के फ्लाइंग अधिकारी कर्मवीर के अनुसार कॉपी गलती से चली गई थी। उसे वापस मंगवा ली गई है। प्रशासन ने बस स्टैंड पहुंच कर इस संबंध में अनाउंसमेंट करवाई, जिसके बाद लड़की वापस लाया गया। फ्लाइंग अफसर ने बताया कि उतर पुस्तिका को बरामद कर लिया गया है, अगर लड़की वापिस नहीं आती तो थाने में डीडीआर कटवाई जाती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static