Haryana: आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, इस तारीख के बाद नहीं होगा प्राइवेट अस्पतालों में इलाज

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 03:24 PM (IST)

चंडीगढ़ : प्राइवेट हॉस्पिटलों का आयुष्मान कार्ड धारकों के इलाज का 400 करोड़ रुपए का भुगतान हरियाणा सरकार के पास लंबित है। भुगतान में देरी होने से इंडियन मैडीकल एसोसिएशन (आई.एम.ए.) के हरियाणा चैप्टर ने 7 अगस्त से आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज नहीं करने का फैसला किया है।

आई.एम.ए. हरियाणा के अध्यक्ष डा. महावीर पी जैन, पूर्व प्रधान डा. अजय महाजन, महासचिव डा. धीरेंद्र के सोनी और आई.एम.ए. के आयुष्मान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा. सुरेश अरोड़ा ने आयुष्मान प्राधिकरण हरियाणा की कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर 7 अगस्त से कार्डधारकों का इलाज नहीं करने की सूचना दे दी है। उन्होंने सरकार के साथ पिछली सभी बैठकों का जिक्र करते हुए अभी तक भुगतान नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की है और साथ ही कहा कि यदि आयुष्मान कार्डधारकों का इलाज नहीं होता तो इसकी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग के उन अधिकारियों की होगी जो बैठकें करने के बावजूद उनमें होने वाले फैसले लागू नहीं करते।

आई.एम.ए. के पदाधिकारियों का कहना है कि 8 जनवरी को मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ बैठक में भरोसा दिलाया गया था कि सभी प्राइवेट अस्पतालों के लंबित भुगतान 15 दिनों के भीतर कर दिए जाएंगे। 3 फरवरी को मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के साथ बैठक हुई जिसमें फिर भरोसा दिलाया गया कि 10 मार्च के बाद सभी व्यवस्थाएं पटरी पर आ जाएंगी लेकिन अभी तक भी किसी व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाया है। भुगतान न केवल लंबित हैं बल्कि अनियमित भी हैं और अस्पतालों की ओर से भेजे जाने वाले बिलों में अनावश्यक कटौतियां की जा रही हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static