Haryana Happy Card: हरियाणा में अब नहीं बनेंगे हैप्पी कार्ड!, जांच शुरू, जानें बड़ी वजह

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 10:09 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा में हैप्पी कार्ड को लेकर जरूरी खबर आ रही है। राज्य के परिवहन मंत्री अनिल विज ने हैप्पी कार्ड योजना की जांच शुरू करवा दी है। जबकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि किन कारणों के चलते जांच कराने का निर्णय लिया गया है। 

बता दें कि कुछ महीनों से हरियाणा रोडवेज के 37 डिपो और उप डिपो पर कार्ड पहुंच गए हैं, लेकिन उन्हें उठाने के लिए लाभार्थी नहीं आ रहे हैं। ऐसे लाभार्थियों की संख्या करीब 1.44 लाख के करीब है। हरियाणा परिवहन निगम की बसों में 1000 किलोमीटर तक फ्री में सफर करने के लिए हैप्पी कार्ड बनाए जाते हैं। यह कार्ड सिर्फ अंत्योदय परिवारों के लिए ही बनाए जाते है। बताया जा रहा है कि फिलहाल अब नए हैप्पी कार्ड जारी नहीं होंगे। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static