Big News: हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सैनी सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 02:39 PM (IST)
हरियाणा डेस्क: हरियाणा के आठ जिलों के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सैनी सरकार गेहूं की बुआई पर किसानों को 36,00 रुपए प्रति एकड़ अनुदान देगी। इसकी घोषणा सरकार ने हाल ही में की है और संबंधित विभाग की ओर से पत्र भी जारी कर दिया है, जो किसान राज्य सरकार की इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं वो सरकार की कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
दरअसल हरियाणा सरकार के कृषि तथा किसान कल्याण विभाग की ओर से किसानों के लिए एक पत्र जारी किया गया है। जिसमें विभाग की ओर से कहा गया है कि खाद्य एवं पोषण सुरक्षा-गेहूं स्कीम के तहत प्रदेश के अंबाला, भिवानी, हिसार, झज्जर, मेवात, पलवल, चरखी दादरी और रोहतक समेत आठ जिलों में उन्नत तकनीक से अधिक उपज देने वाली किस्मों में गेहूं के समूह प्रदर्शन प्लॉट पर अनुदान किसानों को दिया जाना है। अनुदान लेने के इच्छुक किसान कृषि और किसान कल्याण विभाग हरियाणा की वेबसाईट http://agriharvana.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 दिसंबर है।
वहीं जारी पत्र में ये भी कहा गया है कि एक किसान अधिकतम 2.5 एकड का लाभ ले सकता है। वहीं 20 प्रतिशत लाभ अनुसूचित जाति/महिला किसान/लघु और सीमांत किसानों को मिलेगा। इसके अलावा किसी कृषि सामग्री की खरीद के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)