बड़ी खबर: हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों का हुआ ऐलान, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2022 - 02:58 PM (IST)

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): धुंध व कोहरे के प्रकोप के चलते लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। प्रदेशभर के स्कूलों में एक जनवरी से 15 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियां रहेंगी। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने खुद इसकी घोषणा की है। दरअसल ठंड को देखते हुए स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों की ओर से छुट्टियों की मांग की जा रही थी।

 

सर्दी के कारण पहले ही स्कूलों के समय में किया गया था बदलाव

 

कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि उत्तर भारत में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है। सुबह से समय गहरी धुंध छाए रहने से हादसे होने की आशंका भी बनी रहती है। ऐसे में पहले ही स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया था। वहीं अब 15 दिन स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। जनवरी के प्रथम सप्ताह में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में भी शीतलहर का प्रकोप बना रहता है। इसलिए 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखे जाएंगे। उन्होंने बताया कि आगामी 25 दिसंबर रविवार को प्रधानमंत्री मन की बात में स्कूल के विद्यार्थियों को लेकर बात करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जब मन की बात की जाती है तो समाज के ऐसे लोगों के बारे में भी बात की जाती है, जिन्होंने सबसे अलग हटकर कुछ काम किया हो। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static