यात्रियों को बड़ी राहत: आज से फिर पटरी पर लौटेंगी 4 ट्रेनें, 2 सप्ताह पहले हुई थी रद्द

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 07:50 AM (IST)

जींद : लगभग 2 सप्ताह पहले महाकुंभ स्पैशल ट्रेनों में डिब्बे जोड़े जाने के चलते कैंसिल की गई 4 ट्रेन आज से फिर पटरी पर लौटेंगी। यह ट्रेन जींद से दिल्ली, जाखल, हिसार, पानीपत, रोहतक की तरफ जाएंगी और पहले वाले समय के अनुसार चलेंगी। ट्रेनों के वापस शुरू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है। 15 फरवरी को ट्रेन नंबर 54043 जींद-हिसार पैसेंजर, 54044 जींद-हिसार ट्रेन, ट्रेन नंबर 54049 और ट्रेन नंबर 54050 को अस्थायी तौर पर कैंसिल किया गया था।

ट्रेन नंबर 54043 जींद से दोपहर बाद 4:25 पर चलती है, जो उचाना, नरवाना, कालवन, जाखल, मानसा होते हुए बठिंडा, सिरसा, मंडी आदमपुर होते हुए रात लगभग 1 बजे हिसार पहुंचती है। ट्रेन नंबर 54044 हिसार-जींद पैसेंजर ट्रेन सुबह 5 बजे हिसार से चलकर मंडी आदमपुर, बठिंडा, मानसा, जाखल, टोहाना होते हुए दोपहर बाद लगभग पौने 3 बजे जींद पहुंचती है। ट्रेन नंबर 54049 रोहतक-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन 4:05 पर रोहतक से चलकर गोहाना, मुंडलाना, पानीपत होते हुए लगभग 7 बजे सफीदों पहुंचती है। इसके बाद पिल्लूखेड़ा, पांडू पिंडारा होते हुए सुबह लगभग साढ़े 8 बजे जींद पहुंचती है। ट्रेन नंबर 54050 दोपहर बाद लगभग 4 बजे जींद से चलकर पांडू पिंडारा, पिल्लूखेड़ा, सफीदों, पानीपत होते हुए रात लगभग साढ़े 8 बजे रोहतक पहुंचती है।

राजस्थान के खाटू श्याम के लिए भी चलेगी ट्रेन

जींद से राजस्थान के खाटू श्याम जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 5 मार्च से स्पैशल रेल चलाएगा। ट्रेन 1 सप्ताह तक चलेगी। ट्रेन की खासियत यह है कि इसमें 18 डिब्बे होंगे, जिनमें से 16 साधारण श्रेणी के होंगे। 2 गार्ड श्रेणी के डिब्बे होंगे। इस ट्रेन का सीधा लाभ आम आदमी को होगा और वह आसानी से खाटू श्याम जा और आ सकेगा। यह ट्रेन नंबर 09727 मदार (अजमेर)-कुरुक्षेत्र स्पैशल मेला ट्रेन मदार से सुबह 9:20 पर चलेगी, जो किशनगढ़, नरैना, फुलेरा, रेनवाल के रास्ते 11:35 पर रींगस पहुंचेगी। 5 मिनट ठहराव के बाद श्रीमाधोपुर, कांवट, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, रेवाड़ी, झज्जर और रोहतक के रास्ते शाम 5:07 पर जींद पहुंचेगी। यहां 4 मिनट ठहराव के बाद नरवाना, कैथल होते हुए रात लगभग पौने 8 बजे कुरुक्षेत्र पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 09728 कुरुक्षेत्र-मदार से रात 9:25 पर चलेगी, जो कैथल, नरवाना होते हुए रात 11:12 पर जींद पहुंचेगी। यहां 2 मिनट के ठहराव के बाद रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, होते हुए सुबह 4:46 पर रींगस पहुंचेगी। रींगस उतरकर यात्री खाटूश्याम जा सकते हैं। रींगस में 5 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन आगे मदार सुबह 8 बजे पहुंचेगी।

समय के अनुसार ही चलेंगी ट्रेनें : कुंडू
इन ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब यह ट्रेनें वापस ट्रैक पर आ गई हैं, जिससे यात्रियों को राहत मिली है। जींद रेलवे जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक जेएस कुंडू ने बताया कि कैंसिल की गई ट्रेन वापस बहाल हो गई हैं। आज से यह ट्रेन रूटीन में पुराने समय के अनुसार ही चलेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static