रेवाड़ी में हुए कत्ल को लेकर बड़ा खुलासा, पुलिस ने बताई सच्चाई... बस इसलिए की गई हत्या
punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 04:34 PM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र भारती ): मनेठी गांव में 35 वर्षीय युवक नवीन की पत्थर से पीट-पीटकर हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मंगलवार को डीएसपी जोगेंद्र शर्मा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि हत्या नवीन के ही दो दोस्तों ने की थी।
पुलिस के अनुसार 17 अगस्त की रात नवीन अपने दोस्तों बिजेंद्र और गोविंद के साथ गोगामेड़ी मेले से लौटकर गांव में शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों ने मिलकर नवीन के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
डीएसपी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है। जांच में सामने आया है कि एक आरोपी निजी स्कूल बस चालक है जबकि दूसरा भी इसी तरह का काम करता है। गौरतलब है कि रविवार शाम करीब 6 बजे नवीन बाइक से मेला देखने गया था। देर रात घरवालों ने तलाश की तो घर से करीब 150 मीटर दूरी पर उसका लहूलुहान शव पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही फोरेंसिक टीम, कोसली डीएसपी और खोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस का कहना है कि अब मामले की कड़ियों को जोड़ते हुए विस्तृत जांच आगे बढ़ाई जा रही है।