शिमला के स्कूल से बच्चों के लापता होने में बड़ा खुलासा, किडनैपर ने 65 K.M. दूर छिपा कर रखा

punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 09:55 AM (IST)

करनाल : शिमला में फेमस बिशप कॉटन स्कूल से लापता तीनों बच्चों को बरामद कर लिया गया है। तीनों में एक बच्चा अंगद करनाल के फूसगढ़ का रहने वाला था। अंगद के पिता दलबीर की मौत 3 साल पहले हो चुकी है। दलबीर के भाई पप्पू लाठर करनाल के वार्ड-3 के पार्षद हैं। अंगद पिछले 2 साल से इसी स्कूल में पढ़ रहा है। 

रविवार को तीनों बच्चे यहां शिमला के ही कोटखाई के चैथला में मिले। मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बच्चों के परिजनों को कॉल कर कहा था कि उनके बच्चों को खतरनाक आदमी ने गिरफ्तार किया है। वह उनको बच्चों तक पहुंचा सकता है लेकिन व्यक्ति पैसे मांग रहा था। तीनों बच्चे छठी क्लास के विद्यार्थी हैं। 

इनमें एक हिमाचल के कुल्लू, दूसरा पंजाब के मोहाली और तीसरा हरियाणा के करनाल का रहने वाला है। इन बच्चों के नाम अंगद, हितेंद्र और विदांश हैं। पुलिस के मुताबिक ये तीनों रक्षाबंधन के दिन दोपहर आऊटिंग गेट पास लेकर मॉल रोड तक घूमने के लिए गए थे। आऊटिंग गेट पास की सीमा 5 बजे खत्म होने के कई घंटे तक तीनों वापस नहीं लौटे। स्कूल प्रबंधन उन्हें अपने स्तर पर तलाश करता रहा लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। स्कूल के प्रिंसीपल मैथ्यू पी जॉन ने बच्चों के लापता होने की लिखित शिकायत पुलिस को दी थी। खास सुराग मिलने पर पुलिस टीमों ने कोटखाई में एक घर को चिन्हित किया, वहां से सुबह बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static