फसलों के मुआवजा में बड़ा गोलमाल, नायब तहसीलदार, पटवारी समेत कई पर केस

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2023 - 02:15 PM (IST)

जींद: जुलाना क्षेत्र के गांव मालवी में फसल खराब होने पर वर्ष 2014-15 के मुआवजे वितरण में लाखों रुपये घोटाले का मामला सामने आया है। जुलाना थाना पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर तत्कालीन नायब तहसीलदार राजसव विभाग के हल्का पटवारी समेत अन्य स्टाफ के खिलाफ गबन,धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।लवी गांव निवासी जेबी दलाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2014- 15 में रवि तथा खरीफ फसल में काफी खराबा हुआ था। फसल खराबा को देखते हुए सरकार द्वारा मुआवजा जारी किया गया था। 

गांव के तत्कालीन हल्का पटवारी तथा राजस्व विभाग के अन्य अधिकारियों व  कर्मचारियों ने मिलीभगत कर मुआवजा राशि अपने चहते लोगों के खातों में डलवाई गई। काफी संख्या में ऐसे किसान रह गए जिनकी बहुत ज्यादा फसल खराब हुई थी लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं मिला। शिकायत किए जाने के बाद भी राजस्व विभाग के अधिकारियों ने कोई कदम नहीं उठाया और मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई। वर्ष 2017 की जांच रिपोर्ट में तत्कालीन तहसीलदार ने बताया है कि हल्का पटवारी के रिकॉर्ड में काफी गलतियां हैं और खामियां छोड़ी गई है। मामला संज्ञान में आने पर डीसी रेट पर लगे तत्कालीन हल्का पटवारी सतीश को हटाया जा चुका है। जिसके साथ शिकायत को फाइल कर दिया गया।    

शिकायतकर्ता के अनुसार,अकेले गांव मालवी में लगभग 1 करोड़ रुपये का घोटाला फसल खराबा मुआवजा राशि में किया गया है। सरकार के निर्देशों के अनुसार खराब फसल की स्पेशल गिरदावरी के लिए टीम का गठन किया जाना था, ना तो टीम का गठन किया गया और ना ही फील्ड में जाकर गिरदावरी की गई।  ना ही उसे अधिकारियों द्वारा वेरीफाई किया गया। कार्यालय में ही बैठकर स्पेशल गिरदावरी की खानापूर्ति पूरी कर दी गई। अपने चहेतों को फसल खराबा दिखाकर राशि को गोलमाल कर दिया गया।  शिकायतकर्ता ने आशंका जताई है की गांव मालवी के अलावा अन्य गांव के फसल खराबा मुआवजा राशि के वितरण में भी गोलमाल हुआ है। ग्रामीण जेबी दलाल की शिकायत पर जुलाना थाना पुलिस ने तत्कालीन हल्का पटवारी सतीश कुमार नायब तहसीलदार सुरेश खरब तथा अन्य राजस्व विभाग के स्टाफ के खिलाफ गबन तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है! पुलिस मामले की जांच कर रही है।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static