25 लाख की सनसनीखेज लूट का बड़ा खुलासा, सरपंच का बेटा ही निकला मास्टरमाइंड, 3 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 09:08 PM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के बल्लभगढ़ क्षेत्र में 25 लाख 30 हजार रुपये की लूट की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा किया है। नारियाला गांव की मौजूदा सरपंच के बेटे नवीन भारद्वाज पर आरोप है कि उसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर शिमला धर्मशाला के पास एक युवक को नुकीले हथियार से धमकाते हुए नकदी लूट ली और फरार हो गया। यह घटना 24 नवंबर की शाम करीब 6 बजे की है।
मामले की सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम ने आरोपियों की तलाश में जुट गई। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी नवीन भारद्वाज समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से करीब 21 लाख रुपये की नकदी भी बरामद कर ली गई है।

एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि लूट में शामिल मुख्य आरोपी सहित 5 में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी नारियाला गांव के ही निवासी हैं। इनमें से बाकी 2 फरार आरोपियों की तलाश जारी की जा रही है। बरामद नकदी को सबूत के तौर पर सील कर आरोपियों से पूछताछ जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)