सर्दी की छुट्टियों में यूपी, राजस्थान जाने वाले लोगों काे बड़ा झटका, यह ट्रेनें रद्द

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2019 - 12:23 PM (IST)

रोहतक(स.ह.): सर्दी के मौसम में अक्सर लोग बाहर घूमने की योजना बनाते हैं, जिसके लिए वह ट्रेनों की बुकिंग भी पहले से ही करवा लेते हैं। ऐसे लोगों को अपनी योजना में परिवर्तन करना पड़ सकता है, क्योंकि रेलवे विभाग ने कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी होने की आशंका प्रकट करते हुए बरेली इंटरसिटी एक्सप्रैस को 16 दिसम्बर से 31 जनवरी 2020 तक रद्द करने की घोषणा कर दी है। वहीं, तूफान आभा एक्सप्रैस को भी 16 दिसम्बर से लेकर 2 फरवरी 2020 तक रद्द कर दिया है। 

सर्द मौसम में पडऩे वाली छुट्टियों में यू.पी., पश्चिम बंगाल व राजस्थान जाने वाले लोगों को रेलवे विभाग ने बड़ा झटका दिया है। दिल्ली के लिए जाने वाली पैसेंजर ट्रेन बरेली इंटरसिटी को 31 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है। ऐसे में सुबह के समय दिल्ली से रोहतक आने वाले और दोपहर के समय रोहतक से दिल्ली जाने वाले सैंकड़ों की संख्या में लोगों को सीधा झटका लगेगा। बरेली इंटरसिटी रोहतक से दोपहर 2.15 बजे रवाना होकर शाम 4 बजे दिल्ली पहुंचती थी। जबकि दिल्ली से सुबह 10.35 बजे चलकर दोपहर 12.55 बजे रोहतक पहुंचती थी।

अब दिल्ली आने-जाने के लिए लोग बसों, टैक्सी समेत अन्य विकल्पों की तलाश कर रहे हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के हावड़ा से राजस्थान के श्रीगंगानगर जाने वाली तूफान आभा एक्सप्रैस को भी 16 दिसम्बर से 2 फरवरी 2020 तक रद्द कर दिया गया है। तूफान एक्सप्रैस के रद्द किए जाने से पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान जाने वाले यात्रियों पर सीधा प्रभाव पड़ेगा।

तूफान एक्सप्रैस हावड़ा से सुबह 9.35 बजे चलकर अगली रात 9.36 रोहतक से नई दिल्ली, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल, मथुरा, आगरा, कानपुर, फतेहपुर, फिरोजाबाद, टूंडला होते हुए सुबह 7.10 बजे श्रीगंगानगर पहुंचती थी। जबकि श्रीगंगानगर से रात के समय 9 बजे चलकर अगली रात 7.30 बजे हावड़ा पहुंचती थी।  दैनिक रेल यात्री संघ के प्रवक्ता सतपाल हाडा ने बताया कि ट्रेनों के रद्द किए जाने से यात्रियों को परेशानी होगी। उन्होंने रेलवे विभाग से तकनीक में सुधार की मांग की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static