जाते-जाते निशान सिंह ने जेजेपी के लिया किया बड़ा कमिटमेंट, पार्टी से इस्तीफे के कारण का भी किया खुलासा

punjabkesari.in Sunday, Apr 28, 2024 - 09:57 PM (IST)

टोहाना(सुशील सिंगला): हरियाणा में जन नायक जनता पार्टी (जेजेपी) के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह सोमवार को कांग्रेस जॉइन करेंगे। रविवार को उन्होंने टोहाना में इशारों ही इशारों में जजपा छोड़ने की वजह अप्रत्यक्ष रूप से पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली को भी बताया है। उन्होंने कहा कि बबली के विधायक एवं मंत्री रहते हुए जेजेपी के कार्यकर्ताओं की अनदेखी हुई। इसके बाद उन्हें इस तरह का कड़ा फैसला लेना पड़ा।

निशान सिंह ने कहा कि जेजेपी छोडने के बाद उन्होंने अपने साथियों से राय शुमारी मांगी तो जनमत यही था कि कांग्रेस में जाना है, इसलिए उन्होंने कांग्रेस में जाने का निर्णय लिया। जेजेपी छोड़ते समय उन्होंने यह भी तय किया था कि पुरानी पार्टी पर किसी तरह के आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाएंगे।

कांग्रेस से टिकट की इच्छा के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति में काम करते समय यदि रुतबा होगा तो पार्टी अपने आप चुनाव लड़वाएगी, जिस नेता ने चार चुनाव लड़ें हो। उन्होंने कहा कि वे आज तक स्टेबल राजनीति करते आए हैं, यही कारण है कि चौ. देवीलाल से जुड़ने के बाद 30 वर्षों तक वे उनसे जुड़ी पार्टियों में रहे और जब कुछ बदलाव का समय लगा तो अब कार्यकर्ताओं की आशाओं का मान सम्मान रखते हुए कांग्रेस में आने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस में आने के बाद वे पार्टी के सिपाही के तौर पर काम करेंगे, पार्टी को मजबूती देंगे और पार्टी कैंडिडेट को जीताने का काम करेंगे।

उन्होंने देवेंद्र बबली पर बोलते हुए कहा कि बबली के समय जेजेपी के कार्यकर्ताओं को पिछले समय अनदेखा किया गया, इसलिए कड़े फैसले लेने पड़े। जब पांच सदस्यों का भी घर हो तो वहां विचारधारा अलग हो जाती है, यह तो पार्टी का मामला है।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Recommended News

Related News

static