नवीन जयहिंद का बड़ा बयान, बोले- धर्म अपनी जगह है, शैक्षिणक संस्था को धर्म का अड्डा न बनाया जाएं
punjabkesari.in Saturday, Feb 12, 2022 - 04:06 PM (IST)

रोहतक(दीपक) : आज देश मे कोई मुद्दा छाया हुआ वह हिजाब का मुद्दा है। इसे लेकर हरियाणा आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे नवीन जयहिंद ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि धर्म अपनी जगह है शैक्षिणक संस्थाएं अपनी जगह है। स्कूल व कालेज को धर्म का अड्डा न बनाया जाए। वहीं किसी एक लड़की के पीछे 50 से 60 लोग हूटिंग करे वह मर्दानगी नहीं है। यह चुनाव के समय बेतुका मुद्दा बनाया जा रहा है।
युवाओ को हिजाब की जगह सरकारों से हिसाब मांगना चाहिए। एक पार्टी यह मुद्दा चुनाव के समय उठा कर फायदा लेना चाहती है। नमाज हो या हिजाब ऐसे मुद्दा उठाना ही तुष्टिकरण है जो देश के लिए घातक है।