युवा प्रदेश कांग्रेस की सरकार को बड़ी चेतावनी, कहा- नहीं मानी ये मांग तो होगा बड़ा आंदोलन

punjabkesari.in Friday, May 13, 2022 - 04:52 PM (IST)

झज्जर(प्रवीण): इन दिनों प्रदेश में युवा कांग्रेस काफी एक्टिव नजर आ रही है और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहें। इसी कड़ी में युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवांशु बुद्धि राजा व पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली और कहा कि आज युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है।

सेना में भर्ती भी नहीं हो रही है जिस कारण युवा आत्महत्या तक कर रहे हैं जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द युवाओं के लिए भर्तियां निकाले अन्यथा एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहें।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आज हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है और कानून व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो चुकी है। लेकिन भाजपा केवल अडानी जैसे पूजी पतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। जिसे कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Related News

static